किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ वाहन सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उलूबेरिया हावड़ा निवासी सभी आरोपी सिलीगुड़ी से डब्ल्यूबी 14 वाय 4547 नंबर की हुंडई आई 10 कार से अपने घर वापस जा रहे थे।
लेकिन फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान कार से 300 एम एल विदेशी शराब बरामद होते ही एसके मिराज अली, शेख इमरान और मैदुल शाह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जबकि वाहन को जप्त कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
Post Views: 196