जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने कटाव संबंधित समस्या के निदान को लेकर जल संसाधन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल को सौंपा ज्ञापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने जल संसाधन विभाग के अधीन नदी कटाव कि विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय अग्रवाल से उनके कार्यालय में भेंटकर मांग पत्र सौंपा।

महानन्दा बेसीन फेज -2के तेहत महानन्दा, रतवा एवं नागर नदी में कुल 199.5 किलोमीटर तटबंध का निर्माण होना है जिसका टेंडर हो चुका है। उक्त तीनों नदियों के दोनों किनारों पर तटबंध निर्माण का काम हैदराबाद की बीएसपीसीएल कम्पनी को मिला है। उक्त निर्माण कार्य के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया चल रही है।

उक्त तटबंध के एलाइनमेंट के अंदर बहुत सारे गांव के पड़ने के कारण उक्त गांवों के जलमग्न होने का खतरा है।जिसको लेकर प्रभावित गांवों के ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। उक्त समस्या के समाधान हेतु एक उच्च स्तरीय कमिटी का गठन किया गया है।जल संसाधन विभाग के सचिव ने बताया कि उक्त कमिटी द्वारा कटिहार ज़िले के प्रभावित गांवों का दौरा किया गया है।

जल्द ही ये टीम किशनगंज जिला सहित अन्य जिलों का दौरा कर उक्त समस्या के समाधान हेतु उचित पहल करेगी। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने पूर्णियां जिला अन्तर्गत अमौर प्रखंड के तालबारी गांव,बैसा प्रखंड के बालू टोला खाता टोली में कनकई नदी से हो रहे कटाव को रोकने हेतु कटाव निरोधी कार्य प्रारंभ करने का मांग किया है।ठीक इसी प्रकार किशनगंज जिला अन्तर्गत कोचाधामन-प्रखंड के नेंगसिया,चैनपूर, बहादुरगंज प्रखंड के सतमेढ़ी, दिघलबैंक प्रखंड के पत्थरघट्टी/गोवालटोली में कनकई नदी से हो रहे कटाव को रोकने हेतु कटाव निरोधी कार्य प्रारंभ करने का आग्रह किया है।

जिसपर जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय अग्रवाल ने विभागीय पदाधिकारियों को उक्त स्थलों पर एक जून से फ्लड फाईटिंग के तेहत कटाव निरोधी कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया है।

जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने कटाव संबंधित समस्या के निदान को लेकर जल संसाधन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल को सौंपा ज्ञापन

error: Content is protected !!