किशनगंज :तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

चरघरिया चेकपोस्ट के समीप तेजरफ्तार वाहन की ठोकर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के छतनामा गांव निवासी सुबोध मेहता के रूप में की गई। मृतक जेसीबी मिस्त्री बताया जाता है। गुरुवार देरशाम वह अपने सारे काम निपटा कर बीआर 11 बीसी 4089 नंबर की सुपर स्प्लेंडर बाइक से पुर्णिया जा रहा था।

लेकिन चरघरिया चेकपोस्ट के समीप विपरीत दिशा से आ रही वाहन की जोरदार टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची कोचाधामन पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। शुक्रवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।

किशनगंज :तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत

error: Content is protected !!