टेढ़ागाछ/किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत बैगना पंचायत अवस्थित पंचायत भवन तक आने -जाने के लिए नदी की छोटी मारिया धारा पर पुल नहीं रहने से अवाम को पंचायत कार्यालय तक आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे ग्राम पंचायत से जुड़े लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बार बार मिलकर इस मारिया धार पर पुल निर्माण करने की मांग की,लेकिन इससे किसी को कोई सरोकार नहीं है।जिससे बैगना ग्राम पंचायत के लोगों में काफी नाराजगी है।ज्ञात हो कि इस धार में वर्षो से एक पुराना अर्धनिर्मित पुल निर्माण के बिना पड़ा हुआ है।जिस होकर लोगों के लिए आवागमन करने में परेशानी है।
यहाँ पर अबतक कितने जनप्रतिनिधियों ने पुल बनाने का वादा किया पर किसी ने पंचायत भवन जाने के लिए आज तक इस अर्धनिर्मित पुल का निर्माण नहीं किया। बैगना पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया महमूद आलम ने बताया कि बीस वर्षों से यह अर्धनिर्मित पुल केवल शोभा की वस्तु है। पंचायत भवन जाने के लिए आज भी ग्रामीणों को कमर भर पानी में उतर कर पार करना उनकी मजबूरी है।
सड़क का हाल भी बेहाल है।प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण इस क्षेत्र का विकास आज तक नहीं हुआ है। उन्होंने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से मांग करते हैं कि जल्द पंचायत वासियों को पंचायत भवन तक जाने के लिए मारिया धार पर पुल और पक्की सड़क निर्माण करने की मांग किया है। ताकि पंचायत भवन तक अवाम के लिए आवागमन की समस्या सुलभ हो सके। जहाँ से पंचायत की विकास की रुपरेखा तय होती है। जहाँ पंचायत के जनप्रतिनिधियों से लेकर पंचायत के सरकारी कर्मी बैठक करते हैं।वही जगह विकास से कोसों दूर है। यह कैसा विडंबना है।