रिपोर्ट /सागर चन्द्रा
भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने 10 सोने के बिस्किट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। सीमा क्षेत्र में गस्त कर रहे 137 वीं बटालियन के जवानों ने एक बाइक सवार को संदेह के आधार पर रोका। तलाशी के दौरान बंगाल के बनोरा गांव निवासी 50 वर्षीय विमान मंडल पिता निताई मंडल के पास से लगभग 66 लाख रुपये मुल्य के 10 सोने के बिस्किट बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसे आप्तियार गांव निवासी मिलन नामक व्यक्ति ने दिया था और पार्थो रंजन साहा को सोंपने का निर्देश दिया गया था। इसके ऐवज में उसे कुछ रुपये भी दिये गए थे। गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद उसे बिस्किट सहित बंगाल कस्टम के हवाले कर दिया गया।
Post Views: 150