किशनगंज :माता काली की प्राण प्रतिष्ठा समारोह हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न,प्रसाद का हुआ वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पोठिया (किशनगंज)राजकुमार

छत्तरगाछ बालाजी मंदिर प्रांगण में बीते बुधवार से चल रहे प्राण प्रतिष्ठा हेतु आयोजित धार्मिक कार्यक्रम का शुक्रवार को बड़े ही हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण ढंग से समापन हो गया है। अयोजित तीन दिवसीय मां काली की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम लगातार तीन दिनों तक जारी रहा। शुक्रवार को अंतिम दिन मन्दिर परिसर में इलाके के हिन्दू समुदाय के लोगों ने सुबह से ही पहुंचना शुरू कर दिया था। जिसमे बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

सुबह से ही पुरोहितों द्वारा काली माता की प्रतिमा का पूजन शुरू कर दिया गया था। पूजन के पश्चात प्रतिमा को गाजे बाजे के साथ  नगर भ्रमण कराया गया। तद्पश्चात पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के उपरांत प्रतिमा को मन्दिर में  प्रवेश कर स्थान  ग्रहण कराया गया। इसके बाद हवन कार्यक्रम शुरू की गई। हवन में मन्दिर परिसर में पहुंचे तमाम भक्तों ने आहुति दी। इस प्रकार सम्पूर्ण छत्तरगाछ धार्मिक गीतों की गूंज से भक्तिमय माहौल में तब्दील हो गया था। समापन पर लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :माता काली की प्राण प्रतिष्ठा समारोह हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न,प्रसाद का हुआ वितरण

error: Content is protected !!