किशनगंज /सागर चन्द्रा
बेटी के ससुराल जाने के दौरान तेजरफ्तार ट्रक की ठोकर से घायल व्यक्ति की मौत हो गई। बुधवार को साबोडांगी के समीप घटित हादसे में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने मौके से फरार हो रहे ट्रक को पकड़ लिया। जबकि सुखानी थाना क्षेत्र के बिलायतीबाड़ी गांव निवासी घायल धीम नारायण यादव को इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही घायल के परिजन भी एमजीएम कॉलेज पहुंच गए। परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी ले जा रहे थे। लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। नतीजतन परिजन शव को लेकर वापस किशनगंज लौट गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।