किशनगंज :माता काली की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उमड़ी भक्तों की भीड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

राज कुमार | पोठिया(किशनगंज)

गुरुवार को छत्तरगाछ स्थित बालाजी मंदिर प्रांगण में माँ काली की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के दूसरे दिन हवन पूजन कार्यक्रम प्रात 9 बजे प्रारम्भ हुआ जो दोपहर बारह बजे तक किशनगंज के पांच विद्वान पंडितों द्वारा लगातार तीन घण्टे तक विधि विधान के साथ मंदिर के स्थल के नकारात्मक प्रभाव को दूर हेतु मंत्र उच्चारण के साथ पूजन किया गया।

इसके बाद माँ काली की प्रतिमा को अन्न,फल, फूल आदि सामग्रियों से अभिषेक व पूजन किया गया।इस दौरान ग्यारह श्रद्धालुओं को निर्जला उपवास के साथ पूजा पर बैठाया गया।और मंत्रोच्चारण के साथ माँ काली की प्रतिमा को मन्दिर में स्थापित की गई। वही पूजा के दौरान मन्दिर परिसर में भारी संख्या में इलाके से महिला पुरुष श्रद्धालुओं की भाड़ी भीड़ लगी रही।

सम्पूर्ण छत्तरगाछ धार्मिक गीतों, मन्त्रों की गुंजो से शराबोर होगया। वही हवन के पश्चात स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कीर्त्तन भजन कार्यक्रम शुरू की गई। पूजा कमिटी के सचिव दीनानाथ, देवा राम चौधरी,जीवन अग्रवाल,बृजमोहन अग्रवाल,अरुण अग्रवाल,कन्हैया चौधरी,चंद्र शेखर ठाकुर मोहन गणेश व अन्य ने बताया कि कीर्त्तन भजन कार्यक्रम देर रात तक जारी रहेगी।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :माता काली की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उमड़ी भक्तों की भीड़

error: Content is protected !!