किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ भारत नेपाल सीमा पर स्थित सशस्त्र सीमा बल 12 वीं बटालियन के जवानों द्वारा बीते दिन गुरुवार को एफ कंपनी माफीटोला के जवानों ने एक शराब तस्कर को 85 बोत्तल नेपाली देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। एफ कंपनी कमांडर सतपाल शर्मा अस्सिस्टेंट कमांडेंट ने बताया कि जवान रामपुर के एरिया में व्हीकल पेट्रोलिंग कर रहे थे,तभी पीपल चौक धवेली के पास एक शराब कारोबारी को गस्त पार्टी के गाड़ी के देखकर भागने का प्रयास किया,
लेकिन पेट्रोलिंग पार्टी मुस्तैदी दिखा कर रोक लिया। जिसके पास जांच करने पर 85 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद हुआ।गिरफ्तार तस्कर की पहचान अमित कुमार पलासी थाना के कणखुदिया जिला अररिया के रूप में हुई है । श्री शर्मा ने बताया कि बरामद शराब मोटरसाइकिल का सीजर बना कर टेढ़ागाछ थाना को सुपुर्द कर दिया गया।
श्री शर्मा ने कहा कि एसएसबी के जवान सीमा पर पूरी मुस्तैदी के साथ तस्करो के मंसूबों को नाकाम कर रहे हैं।उन्होंने कहा की सीमा क्षेत्र में किसी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दास्त नहीं किया जाएगा ।गस्त पार्टी में सहायक उप निरीक्षक दिलीप कुमार मंडल, मुख्य आरक्षी परमजीत सिंह,गौतम कुमार,अतेंद्र कुमार,रामु राम नेताम,रवि राम,कामदेव कुमार ,राम सिंह कसाना, सुजीत पांडेय आदि शामिल थे।