किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने 134.4 लीटर शराब जप्त किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त टाटा इंडिका विस्टा वाहन को भी जप्त किया है। लेकिन कार सवार तस्कर टीम को चकमा देकर फरार हो जाने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार शराब तस्करी की सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने किशनगंज बहादुरगंज पथ पर गस्त तेज कर दी थी।
इसी दौरान टीम की नजर डब्ल्यू बी 74 आर 6957 नंबर की कार पर पड़ी। टीम के द्वारा रूकने का इशारा करते ही कार तेजी से भागने लगी। टीम द्वारा पीछा किये जाने पर चालक ने लहरा स्थित ग्रामीण सड़क की ओर वाहन मोड़ दिया और सुनसान स्थान पर कार को लावारिस छोड़कर भाग गया।
जब तक टीम मौके पर पहुंचती तब तक कार सवार तस्कर फरार हो जाने में सफल रहा। टीम ने कार को जप्त कर लिया और उसे उत्पाद थाना लाया गया। जहां तलाशी के दौरान कार में छिपा कर रखे शराब की खेप को बरामद कर लिया गया।