किशनगंज :तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने किशनगंज से शिक्षको की टीम पटना हुई रवाना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

पटना में आयोजित तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में शामिल होने को लेकर किशनगंज जिले के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों का 10 सदस्य टीम रविवार को किशनगंज से रेलमार्ग से पटना के लिए रवाना हुए।टीम में शामिल कोचाधामन प्रखंड के मध्य विद्यालय बारह मसिया के सहायक शिक्षक इन्हेसार राही ने इस संदर्भ में बताया कि उप निदेशक जन शिक्षा सह निदेशक दीपायतन बिहार पटना के आलोक में यूनिसेफ के द्वारा प्रायोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम “बुनियादी शिक्षा में हुए अधिगम हास की प्रतिपूर्ति”को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण का आयोजन राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान शेखपुरा पटना में होगा। प्रशिक्षण 13 से 15 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने कहा के प्रशिक्षण लेने के उपरांत सभी प्रशिक्षक जिला में कार्यरत शिक्षा सेवकों को प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षण हेतु पटना के लिए रवाना हुए टीम में शिक्षक इन्हेसार राही, कुमारी प्रिया हलदार, कुमारी निधि, शमीम अख्तर,जेबा तबस्सुम, नारायण राय, कुमारी गुड्डी, राजीव कुमार ओझा, नौशाद अख्तर, राजेश कुमार सिंह शामिल हैं।

किशनगंज :तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने किशनगंज से शिक्षको की टीम पटना हुई रवाना

error: Content is protected !!