किशनगंज :शतरंज प्रतियोगिता में ऋत्विक, युवराज व मानव बने चैंपियन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिला शतरंज संघ द्वारा इंडोर स्टेडियम डुमरिया में संचालित की जा रही एक शतरंज प्रशिक्षण केंद्र “द स्कूल और चेस” के प्रशिक्षुओं के बीच रविवार को एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें करीब डेढ़ दर्जन प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि अपने-अपने विभागों में ऋत्विक मजूमदार, युवराज साह एवं मानव तामांग चैंपियन बने।

जयब्रतो दत्ता, रीतेश कुमार सिंह एवं रूशील झा को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। जबकि धान्वी कर्मकार, श्रीजॉय पाल एवं हार्दिक प्रकाश को तीसरे स्थानों पर संतोष करना पड़ा। आयुष कुमार ,सार्थक आनंद, किशलय कृष्ण ,आरुषी कश्यप झा ,आरव कुमार, विशाल कुमार ,विवान दे एवं अन्य क्रमशः इनके पीछे-पीछे रहे।

इस प्रतियोगिता के सारे प्रतिभागियों को संघ द्वारा पारितोषिक प्रदान किया गया। इन्हें पुरस्कृत करने में महासचिव श्री दत्ता के साथ-साथ वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार, संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, सहायक सचिव रोहन कुमार, सौरभ कुमार, मुकेश कुमार, अभिभावकगण यथा बासुकी नाथ गुप्ता, प्रमोद कुमार साह, अनिल पाल, प्रणव झा, श्रीमती पुनीता सिंह, श्रीमती देबजानी दे एवं संतोष कुमार त्रिवेदी ने भी अपना-अपना हाथ बंटाया।

इन विजेता खिलाड़ियों को भारतीय स्टेट बैंक खगड़ा शाखा के शाखा प्रबंधक श्री मिहिर प्रकाश के साथ-साथ अन्य कई जनों ने भी उनकी उपलब्धियों पर उन्हें बधाई दी है।

किशनगंज :शतरंज प्रतियोगिता में ऋत्विक, युवराज व मानव बने चैंपियन

error: Content is protected !!