पोठिया | राज कुमार
पोठिया के बुधरा पंचायत समेत पोठिया प्रखंड में क्षेत्र भ्रमण कर राज्य सरकार की क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया।
प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवम संवेदनशील बनाने के निमित जिलाधिकारी,श्री श्रीकांत शास्त्री ने पोठिया प्रखंड के बुधरा पंचायत में भ्रमण कर विभिन्न क्रियान्वित योजनाओं का जायजा लिया।
किशनगंज डीएम श्री श्रीकांत शास्त्री ने किशनगंज के पोठिया प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय और कई पंचायत में औचक निरीक्षण कर पंचायत में क्रियाशील योजनाओं यथा हर घर नल का जल,विद्यालय ,आंगनबाड़ी केंद्र, लक्ष्यित जन वितरण प्रणाली केंद्र, हर घर तक गली नली योजना,पीडीएस,मनरेगा योजना आदि का निरीक्षण किया गया।
डीएम श्री शास्त्री सर्वप्रथम पोठिया प्रखंड में औचक निरीक्षण हेतु टीपीझाड़ी के मध्य विद्यालय, जालू चौक पहुंच गए। विद्यालय में शिक्षको की उपस्थिति पर प्रधानाध्यापक से पूछ ताछ किया। विद्यालय में पठन पाठन, मिड डे मील और अन्य मूलभूत सुविधाओं, बीआरसी द्वारा उपलब्ध कराए गए चिल्ड्रेन किट (चहक) का प्रयोग आदि की जांच की गई। तदनुसार जिलाधिकारी श्री शास्त्री ने प्रत्येक कक्षा में पर्याप्त रोशनी और पंखे उपलब्धता सहित कई कड़े सुधारात्मक निर्देश दिए।
निरीक्षण के क्रम में डीएम पोठिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। सीएचसी में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओ,चिकित्सको की उपस्थिति, दवा वितरण और ओपीडी संचालन का जायजा लिया। अस्पताल परिसर में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करने समेत अन्य निर्देश दिए गए।
बुधरा पंचायत में भ्रमण कर पंचायत सरकार भवन का औचक निरीक्षण जारी रहा। यहां प्रायः व्यवस्था संतोषप्रद रही। पंचायत सरकार भवन के पीछे स्थित तालाब का जीर्णोद्धार करने एवं सरकारी जमीन का अतिक्रमण मुक्त कर चहारदिवारी करने का निदेश दिया गया।
भ्रमण के दौरान डीएम अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, दामलबाड़ी भी पहुंचे। डीएम के द्वारा एपीएचसी का निरीक्षण किया गया। यहां कार्यालय परिचारी, ऑपरेटर ए.एन.एम. उपस्थित पाये गये। परंतु, चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये। परिसर में लाइट की पर्याप्त व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। निरीक्षण में बी.पी. मशीन अक्रियाशील पाया गया।
पोठिया भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने पोठिया अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया।आरटीपीएस पर सभी प्रकार के प्रमाण-पत्र ससमय बनाने हेतु निदेश दिया गया।
ज्ञातव्य हो कि राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार प्रत्येक सप्ताह में डीएम समेत सभी प्रशासनिक पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का निरीक्षण करते हुए उसकी प्रभाविकता का अनुश्रवण करते हैं।