जनता पर लाठी चलवाने वाली सरकार की समाधान यात्रा से सावधान है बिहार की जनता : गौरव चौधरी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज /बिपुल विश्वास

बिहार मे चल रहे मुख्यमंत्री नितीश कुमार के समाधान यात्रा को लेकर युवामोर्चा नेता गौरव चौधरी ने तंज कस्ते हुए कहा है की मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार के कथाकथित सुशासन वाली सरकार ने हर वर्ग के अभ्यर्थी और आम जनता पर लाठी चलवाया है चाहे वो बीपीएससी, बीएएससी के छात्र हो या शिक्षक, आंगनबारी सेविका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसी को नहीं छोड़ा है ये सरकार जनता का भरोसा खो चुकी है ।

वही अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर जिला मे समाधान यात्रा निकाल कर जनता के प्रति अपनी सरकार की झूठी भाग्यता दिखाने का ढोंग कर रही है आज भी बिहार मे ऐसी कई नल जल योजना है जो सिर्फ कागज पर है कही नल है तो जल नहीं और जहाँ जल है वहां नल नहीं बिहार की जनता इस सरकार के नियत को समझ चुकी है और सावधान हो चुकी है आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव मे जनता अपने मतधिकार से इस सरकार की प्रमानेंट विदाई कर देगी

[the_ad id="71031"]

जनता पर लाठी चलवाने वाली सरकार की समाधान यात्रा से सावधान है बिहार की जनता : गौरव चौधरी

error: Content is protected !!