फारबिसगंज:प्रखंड प्रमुख व राजद जिलाध्यक्ष ने सिमराहा मांस फेक्ट्री को बंद कराने की डिप्टी सीएम से की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भेजा पत्र

फारबिसगंज/ विपुल विश्वास

सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार हो रही मवेशी तस्करी का मामला अब तूल पकड़ने लगा है.राजद जिलाध्यक्ष व फारबिसगंज प्रखंड प्रमुख सुरेश पासवान ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को एक पत्र भेजकर प्रखंड के सिमराहा थाना क्षेत्र स्थित मांस फेक्ट्री को बंद कराने की मांग जनहित में की है.इस संबंध में राजद जिलाध्यक्ष सुरेश पासवान ने कहा है की सीमावर्ती क्षेत्रों में बीते 5-6 वर्षो से मवेशी चोरी की घटना में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है.

साथ ही इन वधशाला से निकल रही गंदगी व दुर्गंध से आस पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों का जीना दूभर हो गया है. मानकों का ख्याल भी इस फैक्ट्री में नहीं रखा जा रहा है. जिलाध्यक्ष ने कहा की सिमराहा थानाक्षेत्र स्थित पशुवधशाला को बंद कराने के लिए स्थानीय ग्रामीण कई बार आंदोलन भी कर चुके है.इलाके का पानी भी दूषित हो गया है।

जिससे बीमारियों फैलने का खतरा हमेशा रहता है. उन्होंने कहा की इन पशु वधशालाओं में प्रतिदिन हजारों की संख्या में पशुओं का वध किया जाता है। जिससे आसपास के इलाकों का जल दूषित होता जा रहा है। साथ ही इन वधशालाओं से निकलने वाली दुर्गंध से स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है।

इसलिए उक्त वधशालाओं को बंद किया जाना चाहिये।उन्होंने बताया की इस संबंध में उन्होंने अररिया के डीएम व एसपी सहित फारबिसगंज के एसडीओ व डीएसपी से भी बातचीत कर इस पर कानूनी कार्यवाही करते हुए पशु वधशाला को अविलंब बन्द कराने की मांग जनहित में की है.

[the_ad id="71031"]

फारबिसगंज:प्रखंड प्रमुख व राजद जिलाध्यक्ष ने सिमराहा मांस फेक्ट्री को बंद कराने की डिप्टी सीएम से की मांग

error: Content is protected !!