
कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
पशु शेड निर्माण योजना के तहत निर्मित शेड के भुगतान की मांग को लेकर मजगामा पंचायत के लाभार्थियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज आलम एवं पीओ मुश्तफा जमाल अंसारी को एक ज्ञापन सौंपा।राजद प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ रमीज रजा के नेतृत्व में लाभार्थियों ने बीडीओ एवं पीओ को ज्ञापन सौंपकर भुगतान करने की मांग किया।
दिए गए ज्ञापन में जिक्र किया गया है कि मजगामा पंचायत के विभिन्न वार्ड में दो दर्जन से अधिक लोगों के द्वारा मनरेगा योजना के तहत स्वयं के खर्च से पशु शेड का निर्माण किया गया है। वर्ष 2021 में ही पुश शेड का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। लेकिन उन लोगों को पशु शेड के निर्माण में हुए खर्च का भुगतान नहीं किया गया है।इस समस्या से कई बार पंचायत रोजगार सेवक प्रभाष कुमार को अवगत कराया गया। लेकिन उनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।