किशनगंज :गहमागहमी के बीच पंचायत समिति की बैठक हुई संपन्न,सचेतक ने कहा कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी नपेंगे

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड कार्यालय कोचाधामन में शनिवार को गहमागहमी के बीच पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुई। सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह विधायक इजहार असफी की मौजूदगी में आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों ने शिक्षा,स्वास्थ्य,नल जल योजना की बदहाली समेत पंचायत के विभिन्न समस्याओं को लेकर अपनी बातें रखीं। साथ ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार सोनी,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं बिजली विभाग के पदाधिकारी की बैठक से गैर हाजिर को लेकर रोष जताते हुए कार्रवाई की मांग किया।

जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार सोनी बगैर सूचना दिए पिछले तीन बैठक में शामिल नहीं हुए हैं जो प्रोटोकॉल का उल्लघंन है।इस पर विशेष कार्रवाई होनी चाहिए। इस अवसर पर सचेतक सह विधायक इजहार असफी ने पंचायतों में संचालित विभिन्न योजनाओं का पदाधिकारियों से फीडबैक लेते हुए विकास कार्य योजनाओं के बेहतर संचालन को लेकर कई दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले नपेंग।उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी जन प्रतिनिधियों के मान सम्मान का भी ख्याल रखेंगे। उन्होंने पीओ मुश्तफा जमाल अंसारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों से आपसी समन्वय स्थापित कर पंचायतों में मनरेगा योजनाओं का संचालन करें जिससे कि आम जनों तक योजना का लाभ पहुंचे।

उन्होंने कहा कि जो भी पदाधिकारी महागठबंधन के सरकार को बदनाम करने की मंशा से विकास कार्यों में सुस्ती व लापरवाही करेंगे उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर प्रखंड कार्यपालक पदाधिकारी पंचायत समिति सह प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जफर इकबाल ने सदन को आश्वस्त किया कि बैठक से गैर हाजिर पदाधिकारियों के विरुद्ध प्रस्ताव लिया गया है।इसकी कॉपी डीएम को भेजा जाएगा।

साथ ही उन्होंने 15 वीं वित्त, षष्ठम वित्त से प्राप्त राशि की जानकारी से सदन को अवगत कराते हुए कहा कि विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में उक्त राशि को विकास कार्यों में खर्च किया जाएगा। इससे पहले पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने सचेतक सह विधायक इजहार असफी को पुष्प भेंट कर सम्मानित किया।

बैठक में बीडीओ शम्स तबरेज आलम,सीओ खालिद हसन, थाना अध्यक्ष आरीज एहकाम, प्रमुख निशात प्रवीन,उप प्रमुख समदानी बेगम पीओ मुश्तफा जमाल अंसारी,प्रखंड कृषि पदाधिकारी मोहन दास,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शीला कुमारी, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखंड समन्वयक दीपक कुमार, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक शंभू प्रसाद मोदक समेत विभिन्न विभाग के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :गहमागहमी के बीच पंचायत समिति की बैठक हुई संपन्न,सचेतक ने कहा कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी नपेंगे

error: Content is protected !!