किशनगंज :आग लगने से 7 परिवारों के 9 घर जल कर राख,हजारों की संपत्ति का नुकसान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /दिघलबैंक /प्रणव मिश्रा

आठगछिया के तलवारबंधा गांव में आग लगने से 7 परिवारों के कुल 9 घरों को जलाकर राख हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया।


मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे वार्ड नं 05 तलबारबंधा गांव के मो. इस्लीम के रसोई घर के चूल्हे से सुलगी आग पूरे घर पर लग गई और फिर आग की लपटें इतनी तेज हो गयी कि देखते ही देखते अलग बगल के अन्य घरों में तेजी आग फैल गया।

इसी बीच ग्रामीणों की सूचना पर बिना देरी कर गन्धर्वडांगा और जिया पोखर थाना की फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुँच आग बुझाने के लिए जुट गई। लेकिन तब तक 7 परिवारों के 9 घर जलकर राख हो गया।

किशनगंज :आग लगने से 7 परिवारों के 9 घर जल कर राख,हजारों की संपत्ति का नुकसान

error: Content is protected !!