किशनगंज /सागर चन्द्रा
शहर के सौदागर पट्टी स्थित बड़ी जामा मस्जिद में एक नशेड़ी ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। नशेड़ी ने मस्जिद के अंदर प्रवेश कर निर्माण कार्य में प्रयुक्त चार कटर मशीन चोरी कर लिया और उसे को चुराकर खगड़ा मेला माठ निवासी नशे के सौदागर को महज 600 रुपए में बेच कर उससे स्मैक ले लीया। जब मस्जिद में काम कर रहे मिस्त्री ने मशीनों की तलाश की तब जाकर चोरी का उसे आभास हुआ।
मस्जिद में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर सौदागर पट्टी निवासी हैदर अली पिता आयूब की करतूत उजागर हो गई। लोग नशेड़ी हैदर की तलाश में जुट गए और उसे खगड़ा के पास दबोच लिया गया। पुछताछ के दौरान आरोपी ने खगड़ा मेला माठ निवासी मेहमान नामक धंधेबाज को मशीनें बेचने की बात स्वीकार की। लोगों ने फौरन पुलिस को घटना की जानकारी दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया और उसकी निशानदेही पर धंधेबाज के घर से एक मशीन बरामद कर सज्जाद उर्फ मेहमान पिता मुस्तफा व डोमा पिता नूर मोहम्मद को भी गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।