किशनगंज:पाटकोई कला पंचायत के विभिन्न योजनाओं का डीडीसी मनन राम ने किया निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज )सरफराज आलम

प्रखंड के पाटकोई कला पंचायत के विभिन्न योजनाओं का बुधवार को डीडीसी मनन राम ने निरीक्षण किया। डीडीसी मनन राम ने पंचायत में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मनरेगा,पीडीएस,नल जल योजना, पंचायत सरकार भवन समेत कई योजनाओं का स्थल निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान डीडीसी मनन राम ने पंचायत के कई शिक्षण संस्थान का निरीक्षण कर बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर शिक्षकों को भी कई निर्देश दिए।

इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज आलम प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जफर इकबाल पीओ मुश्तफा जमाल ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक शंभू प्रसाद मोदक
मुखिया मु आजाद,पंचायत सचिव भोगन लाल सिंह,रोजगार सेवक दिलीप कुमार शर्मा, ग्रामीणआवास सहायक दानिश रजा,राजस्व कर्मचारी अबुल कलाम,उप मुखिया मनीधर सिंह,वार्ड सदस्य मु शकील,गीतन कुमार शर्मा,जसीमुद्दीन, फिरोज आलम इत्यादि मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज:पाटकोई कला पंचायत के विभिन्न योजनाओं का डीडीसी मनन राम ने किया निरीक्षण

error: Content is protected !!