किशनगंज :विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा शुरू किया गया जागरूकता अभियान,ग्रामीणों को दी जाएगी कानून की जानकारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली के निर्देशानुसार अखिल भारतीय अभियान “ कानूनी जागरूकता और आउटरीच टीम के माध्यम से नागरिकों के सशक्तिकरण” तथा “ हक हमारा भी तो है@75” का प्रारम्भ जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा किया गया |


अभियान “ कानूनी जागरूकता और आउटरीच टीम के माध्यम से नागरिकों के सशक्तिकरण” के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के सभी पारा विधिक स्वयं सेवकों, पैनल अधिवक्ताओं एवं अन्य को मिलाकर कुल 22 आउटरीच टीम का गठन किया गया है जो दिनांक 01.11.2022 से दिनांक 13.11.2022 तक किशनगंज जिला अंतर्गत सभी पंचायतों में घर घर लोगों को कानूनी जारूकता फैलाएंगे तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में भी प्रचार प्रसार करेंगे |


अभियान “ हक हमारा भी तो है@75” के अंतर्गत 04 पैनल अधिवक्ता एवं 06 पारा विधिक स्वयं सेवकों की “जेल फील्ड टीम” मंडल कारा, किशनगंज में विजिट हेतु बनाई गई है तथा पर्यवेक्षण गृह / सुरक्षित स्थान , किशनगंज में विजिट हेतु 02पैनल अधिवक्ता, 02 पारा विधिक स्वयं सेवक तथा एक समाज सेवक के साथ ऑब्जरवेशन होम फील्ड टीम का गठन किया गया है | उक्त टीम अभियान के दौरान मंडल कारा में प्रत्येक कैदी एवं ऑब्जरवेशन होम में प्रत्येक बच्चों से मिलेंगे उन्हें क़ानून जानकारी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा प्रदत की जाने वाली विधिक सेवा के संबंध में जानकारी देंगे |


उक्त के क्रम में मंगलवार दिनांक 1.11.2022 को सचिव श्री रजनीश रंजन द्वारा फील्ड टीम के साथ मंडल कारा, किशनगंज एवं सुरक्षित स्थान, किशनगंज का दौरा किया गया तथा कैदियों एवं बच्चों को कानूनी जानकारी दी गई | साथ ही अभियान “ कानूनी जागरूकता और आउटरीच टीम के माध्यम से नागरिकों के सशक्तिकरण” के अंतर्गत विभिन पारा विधिक स्वयं सेवक विभिन्न पंचायतों में जागरूकता करते हुए पाए गए |

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा शुरू किया गया जागरूकता अभियान,ग्रामीणों को दी जाएगी कानून की जानकारी

error: Content is protected !!