किशनगंज :टेढ़ागाछ में एसएसबी और पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया वाहन जांच अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह

धनतेरस, दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर एसएसबी व टेढ़ागाछ पुलिस ने संयुक्त रुप से सघन वाहन जांच अभियान चलाया। बताते चलें कि आने जाने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली गई। वाहन जांच अभियान दरोगा यमुना प्रसाद , एवं श्री राम बाबू के नेतृत्व में चलाया गया। इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप का माहौल दिखाई दिया।

थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने बताया कि धनतेरस पर्व को लेकर मटियारी ,फुलवरिया, महमूदिया चौक, टेढ़ागाछ आदि विभिन्न जगहों पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इनामुल हक मेंगनू के निर्देश पर चलाया जा रहा है जो आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा। इस दौरान गाड़ी की डिक्की एवं जरूरी कागजात की तलाशी ली गई। जांच के दौरान हेलमेट नहीं पहनने वाले चालकों से हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की अपील की गई। और आने जाने वाले चालको से आने जाने का कारणों के बारे में पूछा गया। इसके बाद उन्हें जाने की अनुमति दे दी गई।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :टेढ़ागाछ में एसएसबी और पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया वाहन जांच अभियान

error: Content is protected !!