किशनगंज : टेढ़ागाछ में सुरक्षा के मद्देनजर समन्वय बैठक एवं संयुक्त गस्ती का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पुलिस प्रशासन एवं एसएसबी की संयुक्त बैठक आयोजित

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

स्थानीय प्रशासन ,बिहार पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त बैठक फतेहपुर कैंप में आयोजित किया गया। बताते चलें कि धनतेरस दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर समन्वय बैठक एवं गस्ती का आयोजन किया गया। बैठक में सहायक कमांडेंट सतपौल शर्मा, इंस्पेक्टर राजेश कुमार राय, थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला, दरोगा श्री राम प्रसाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक के उपरांत दोनों बलों ने सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए संयुक्त रुप से गस्ती अभियान चलाया। इससे सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगेगा। सहायक कमांडेंट सतपौल शर्मा ने बताया कि अभी त्यौहार का सीजन चल रहा है इस दौरान कुछ असामाजिक तत्व गलत हरकत कर सकते हैं। इसलिए दोनों बल संयुक्त रूप से गस्ती कर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने का कार्य करेंगे।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज : टेढ़ागाछ में सुरक्षा के मद्देनजर समन्वय बैठक एवं संयुक्त गस्ती का किया गया आयोजन

error: Content is protected !!