किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज जिले के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के विधायक इज़हार असफी आज विधानसभा ए सत्तारूढ़ दल के सचेतक मनोनित किए जाने के बाद पहलीबार अपने विधानसभा क्षेत्र कोचाधामन पहुचे,जहां महागठबंधन के कार्यकर्ता सहित स्थानीय लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया और उन्हें बधाई दी।
वही श्री असफी ने पत्रकारों से बात करते हुए अगले दो से तीन महीने में तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने का दावा किया है।उन्होंने कहा की तेजस्वी यादव जल्द बिहार के मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभालने वाले है,सिर्फ कुछ प्रक्रिया रह गया है जो अगले दो तीन माह के अंदर पूरी कर ली जायेगी।वही उन्होने कहा की इलाके का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी ।
श्री अस्फी ने कहा की विधायक बनते ही उन्होंने डेढ़ साल के अंदर वो कार्य इलाके में कर दिखाया जो 74 वर्षो से नही हुआ था ।वही उन्होंने बिहार सहित सीमांचल क्षेत्र के विकास के लिए विशेष पैकेज की मांग केंद्र सरकार से करने की बात कही है।