कैमूर :जिला युवा उत्सव को लेकर जोर शोर से चल रही है तैयारी, लिच्छवी भवन कार्यक्रम का होगा आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना के निर्देशानुसार जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन लिच्छवी भवन में होगा। जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। आगामी 15 अक्टूबर को कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें प्रत्येक विधा के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा।

जिला स्तर के स्पर्धा में प्रत्येक विधा के प्रथम स्थान प्राप्त कलाकार को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भेजा जाएगा। इसके लिए इच्छुक प्रतिभागी कलाकार जिला खेल कार्यालय में हाथो हाथ आवेदन जमा कर सकते हैं।प्रत्येक विद्या क लिए अलग-अलग आवेदन लिए जाएंगे।प्राप्त आवेदन पत्रों का पंजीयन जिला खेल पदाधिकारी के कार्यालय में पंजीकृत एवं कंप्यूटरीकृत किया जाएगा।

[the_ad id="71031"]

कैमूर :जिला युवा उत्सव को लेकर जोर शोर से चल रही है तैयारी, लिच्छवी भवन कार्यक्रम का होगा आयोजन

error: Content is protected !!