किशनगंज :अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव एवं निदेशक ने अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय और वक्फ भवन का लिया जायजा,पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने किया स्वागत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव श्रीमती सफ़ीना एन एंव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव सह निदेशक डा एए फैजी ने अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय डेरामारी मोजाबारी एवं बहुउद्देशीय वक्फ भवन कुतुबगंज किशनगंज का निरीक्षण किया। साथ में सचिव अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, जिला पदाधिकारी किशनगंज श्री श्रीकान्त शास्त्री,उप विकास आयुक्त किशनगंज यशपाल मीना मौजूद रहे। अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय डेरामारी मोजाबारी आगमन पर सबसे पहले अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257के सचिव सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने बुके देकर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव श्रीमती सफ़ीना एन, संयुक्त सचिव सह निदेशक डा एए फैजी, जिला पदाधिकारी किशनगंज श्री श्रीकान्त शास्त्री,उप विकास आयुक्त किशनगंज श्री मनन राम का स्वागत किया।

अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257के सचिव सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने दिनांक अपने पत्रांक 108/2022 दिनांक 08-07-2022 द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव श्रीमती सफ़ीना एन को पत्र सौंपकर किशनगंज जिला अन्तर्गत निर्माणाधीन अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय डेरामारी मोजाबारी में एकेडमिक केम्पस से आवासीय परिसर आवागमन के लिए अंडर पास/फलाई ओवर/फुट ओवर ब्रिज निर्माण कराने की मांग की थी। उक्त विद्यालय का निर्माण 55 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है जिसका टेंडर 7.7 प्रतिशत निम्न दर पर हुआ है।इस प्रकार आवंटित राशि से 04 करोड़ से अधिक राशि शेष बच जाती है। इसलिए उक्त कार्य के लिए अलग से राशि की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। निरीक्षण के क्रम में प्रधान सचिव महोदया ने जिला पदाधिकारी किशनगंज,भवन निर्माण निगम के अभियंताओं एवं कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि इस संबंध में फुट ओवर ब्रिज का डीपीआर तैयार कर अग्रतर कारवाई की जाए। उक्त विद्यालय किशनगंज बहादुरगंज पथ के दोनों तरफ है जो जिले के व्यस्ततम मार्गों में से एक है।फुट ओवर ब्रिज का निर्माण हो जाने पर बिना सड़क क्रोस किए लोग एकेडमिक परिसर से आवासीय परिसर आवागमन कर सकेंगे। बहुउद्देशीय वक्फ भवन कुतुबगंज किशनगंज के निरीक्षण के दौरान सचिव अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने प्रधान सचिव श्रीमती सफ़ीना एन से मांग की यहां पर शेष बची हुई जमीन पर मार्केटिंग कम्प्लेक्स का निर्माण कराए जाने की मांग की।

जिस पर प्रधान सचिव श्रीमती सफ़ीना एन द्वारा मार्केटिंग कम्प्लेक्स निर्माण हेतु प्रोपोजल भेजने का निर्देश दिया।साथ ही डेरामारी मोजाबारी में पांच करोड़ की लागत से भव्य मार्केटिंग कम्प्लेक्स के निर्माण का प्रोपोजल विभाग के विचाराधीन है जिसे जल्द प्रशासनिक स्वीकृति देने की मांग जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने की।इस दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी किशनगंज श्री सुबोध कुमार,जिला औकाफ कमिटी सचिव प्रो बुलंद अख्तर हाश्मी, अंजुमन इस्लामिया वक्फ के नायब सेक्रेट्री शफीकुर रहमान आदि मौजूद रहे।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव एवं निदेशक ने अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय और वक्फ भवन का लिया जायजा,पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने किया स्वागत

error: Content is protected !!