कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के दुर्गावती प्रखंड के पीडीडीयू गया रेलखंड के कर्णपुरा रेलवे फाटक के पास कर्णपुरा गांव के लोगों की मांग पर ओवरब्रिज बनेगा। कर्णपुरा गांव के ग्रामीणों ने गांव के पश्चिमी गेट पर रेलवे फाटक बंद किये जाने के विरोध किय था और ओवरब्रिज बनाने की मांग करते हुए दो दिनों तक धरना प्रदर्शन किया था. इस मामले को देखते हुए जिला प्रशासन व डीएफसीसी अधिकारियों की उपस्थिति में आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया।
मौके पर पहुंचे डीडीसी कैमूर गजेंद्र कुमार, एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद, डीएसपी फैज अहमद खान, अंचलाधिकारी लक्ष्मण सिंह, एसआइटी की दंगा टीम, आरपीएफ के इंस्पेक्टर पीके रावत, थानाध्यक्ष दुर्गावती राजीव रंजन सिंह भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे थे। इस अलावा डीएफसीसी के डिप्टी सीपीएम अखिलेश कुमार के पहुंचने के बाद ग्रामीणों से काम नहीं बंद करने की बात कही गयी और आश्वासन दिया गया कि चार से पांच महीने अंदर यहां 10 फुट चौड़ा फुट ओवर ब्रिज बनाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
इधर, उक्त मामले में ग्रामीणों में शामिल भाजपा नेता दारा सिंह, पंचायत मुखिया अंगद सिंह यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर पांडे समेत कई ग्रामीणों का कहना था कि रेलवे विभाग गांव के पूरब तरफ में निर्धारित जगह पर ओवरब्रिज बनाया गया है। जिससे आने जाने में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिसका कारण एक किलोमीटर की दूरी है। ग्रामीणों ने कहा कि लगभग पांच किलोमीटर घूम कर प्रखंड मुख्यालय, पीएचसी, इंटर स्तरीय विद्यालय कर्णपुरा, दुर्गावती बाजार समेत कई जगहों पर आना जाना पड़ता है। जबकि यहां ओवरब्रिज की मांग कई दिनों से चली आ रही थी. प्रशासन व डीएफसीसी के सीपीएम की मौजूदगी में फुट ओवरब्रिज बनाये जाने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।