बिहार/डेस्क
इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के बेगूसराय जिले से आ रही है जहा बाइक सवार दो बदमाशो ने एनएच 28 और एनएच 31 पर आधे दर्जन जगह पर ताबड़तोड़ फायरिंग किया है।इस गोलीबारी में अभी तक एक युवक की मौत हो गई है।जबकि 9 लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों का शहर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि बाइक सवार दो बदमाश एनएच पर घटना को अंजाम दे रहे हैं। पूरे जिले में नाकेबंदी की गई है । बदमाश की गिरफ्तारी के लिए जिलेभर में पुलिस टीम के द्वारा नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है।बताया जाता है की समस्तीपुर की तरफ से अपराधी आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद पटना की ओर फरार हुए है।
बता दे की पहली घटना तेघरा अनुमंडल क्षेत्र के एनएच 28 पर तीन जगहों पर घटी है। जहां बेखौफ बदमाशों ने एक के बाद एक करीब 4 घटना को अंजाम दिया है। एनएच 28 पर बगराहा डीह बदमाशों के गोलियों का शिकार हुए चंदन कुमार की इस घटना में मौत हो गई है । बाढ़ निवासी टीवीएस क्रेडिट फाइनेंस कंपनी के विशाल सोलंकी को पेट में गोली लगी है जिसका बेगूसराय के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। चकिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर चौक पर मछली विक्रेता को जहां बदमाशों ने गोली मारी वही दो मछली खरीददारों को भी गोली मार दी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरार तफरी का माहोल है ।एक घायल भरत कुमार को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घायलों की पहचान विशाल सोलंकी , रंजीत कुमार, प्रशांत कुमार रजक ,नीतीश कुमार ,अमरजीत कुमार, गौतम कुमार ,भरत यादव ,जीतू पासवान , आइसक्रीम बेचने वाला के रूप में हुई है ।वही गोपाल सिंह के पुत्र 30 वर्षीय चंदन कुमार का मौत हो चुका है जो कि शोकहरा के निवासी है।