किशनगंज :शराब धंधेबाज को गिरफ्तार करने में पुलिस के छूटे पसीने

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

टाउन थाना पुलिस ने एक डिलीवरी ब्यॉय को गिरफ्तार किया है। हालांकि डेमार्केट छेदियाबागान निवासी आरोपी राकेश कुमार पिता मनोज सोनार को गिरफ्तार करने में पुलिस के पसीने छूट गए। आरोपी ने अपनी स्कूटी में तहखाना बना रखा था और शहर में घूम घूम कर शराब की होम डिलीवरी करता था। जिसकी भनक पुलिस को लग गई थी। रूईधासा ओवरब्रिज पर एएसआई संजय यादव ने उसे दबोच लिया और तलाशी के दौरान स्कूटी के तहखाने में छिपा कर रखे एक बोतल विदेशी शराब के साथ एक बोतल बीयर बरामद कर लिया। शराब बरामदगी के बाद पुलिस गिरफ्तार आरोपी को अपने साथ थाने ले जा रही थी।

इसी दौरान उसकी मां भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस गिरफ्त से आरोपी को छुड़ाने की कोशिश करने लगी।इस दौरान महिला ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार भी किया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी राकेश को वाहन में बैठा लिया और डुमरिया ओवर ब्रिज होकर थाने ले जाने लगी। लेकिन राकेश चलती वाहन से कूद कर फरार हो गया। रेलवे कॉलोनी, स्टेशन होते हुए वह भाग कर डुमरियाभट्टा पहुंच गया। लेकिन एएसआई ने फरार आरोपी का पीछा किया और डुमरियाभट्टा के समीप स्थानीय लोगों की मदद से उसे दबोच लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे थाना लाया गया। जहां उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।

किशनगंज :शराब धंधेबाज को गिरफ्तार करने में पुलिस के छूटे पसीने