कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
भभुआ नगर मे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा महंगाई को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें काफी संख्या में अखिल भारतीय कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के सरकार में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। इस समय देश में महंगाई चरम सीमा पर है । डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही है।
बेरोजगार सड़कों पर घूम रहे हैं उन्हें कोई रोजगार नहीं है इस समय देश की हालत ऐसी बनी हुई है की कुछ उद्योगपति मालो माल हो गए हैं। जबकि मध्यमवर्गीय लोग दिनों दिन भूख मरी के कगार पर होते जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि सरकार महंगाई पर नियंत्रण नहीं करती है तो यह आंदोलन अनवरत चालू रहेगा। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार के द्वारा चुनाव के समय रोजगार देने की बात कही गई थी।
लेकिन आज तक रोजगार का कोई अवसर देखने को नहीं मिल रहा है। सरकारी कंपनियों का निजीकरण किया जा रहा है जिसे बेरोजगारी और बढ़ती जा रही है यदि सरकार हम लोगों की मांग को नहीं मानती है तो हम लोग लगातार धरना प्रदर्शन करेंगे एक न एक दिन सरकार को हम लोग अपनी बात को मनाकर दम लेगे। इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेंदर पाल,अनील तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।