किशनगंज :बीबीगंज से डाक बम सेवा समिति से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ता कटोरिया के लिए हुए रवाना 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड के बीबीगंज से डाक बम सेवा समिति से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ता दूसरी सोमवारी पर शिव भक्तों की सेवा हेतु अवरखा कटोरिया के लिए रवाना हुए ।इस मौके पर बहादुरगंज के पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन पवन अग्रवाल ने सेवा दल के सदस्यों को मिठाई खिलाकर रवाना किया और उन्हें शुभकामनाएं दी है ।मालूम हो की टीम में शामिल सदस्यों द्वारा डाक बम की सेवा की जाएगी ।

सदस्यों ने बताया की डाक बम को ठंडा पानी गर्म पानी ,लेमनटी ,चाय, ड्राई फ्रुट ,केला सेब दर्दनाशक टेबलेट ,विक्स स्प्रे ,बाम से मालिश ठंडा तेल पेड़ा पेठा इत्यादि उपलब्ध करवाया जायेगा। इस समिति के व्यवस्थापक परमात्मा साह एवं गोपाल शर्मा है। वही 

सेवा में जाने वाले सदस्यों में डॉ० अरविंद यादव ,रूपेश साह,जामनी शंकर घोष,हरिश्चंद्र मंडल ,संतोष कर्मकार,चिरंजीब सिंह,तिलक मंडल,भागीरथ यादव चंदन साह ,प्रभात कर्मकार,मुकेश विश्वास ,मनोज कर्मकार, धीरज राजभर, शीला सिंह शामिल हैं।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :बीबीगंज से डाक बम सेवा समिति से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ता कटोरिया के लिए हुए रवाना 

error: Content is protected !!