उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ दो लोगो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने ब्लॉक चौक के निकट गुप्त सूचना पर छापेमारी कर शराब की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

बहादुरगंज थाना क्षेत्र के बिरनिया वार्ड नंबर एक निवासी तस्कर विरेन्द्र सिन्हा पिता महेन्द्र प्रसाद सिन्हा यात्री वेश में ऑटो में सफर कर रहा था। वह बंगाल के दालकोला से शराब खरीद कर बहादुरगंज ले जा रहा था। उसकी मंशा शराब की होम डिलीवरी कर मोटा मुनाफा कमाने की थी।

लेकिन उत्पाद विभाग की टीम को इसकी भनक लग गई थी। ब्लॉक चौक के निकट चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने ऑटो की तलाशी के दौरान बैग में छिपा कर रखे 750 एम एल की पांच बोतल और 375 एम एल की 10 बोतल विदेशी शराब बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

शनिवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इसके साथ ही उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोतल शराब के साथ खगड़ा माछमारा निवासी मो.शमजान अंसारी पिता मतेबुल अंसारी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

[the_ad id="71031"]

उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ दो लोगो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

error: Content is protected !!