किशनगंज टाउन थाना पुलिस ने स्मैक के साथ दो नशेड़ियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

ऑपरेशन रेड के तहत टाउन थाना पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया। टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में खगड़ा कालूचौक में की गई कारवाई के दौरान दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार मो.जावेद पिता मो. फजलुद्दीन और मो. इमतियाज पिता राजु चुड़ीपट्टी कागजियाबस्ती निवासी बताया जाता है।

पुलिस ने दोनों के पास से दो पुड़िया स्मैक भी बरामद किया। जबकि कुछ अन्य नशेड़ी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो जाने में सफल रहा। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।इस कारवाई में एएसआई संजय यादव सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज टाउन थाना पुलिस ने स्मैक के साथ दो नशेड़ियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

error: Content is protected !!