किशनगंज : टेढ़ागाछ प्रखण्ड के दर्जनों पंचायत में घुसा बाढ़ का पानी । प्रशासन से लोगो ने लगाई मदद की गुहार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

वार्ड सदस्य के घर में घुसा पानी स्कूल में लिया शरण

पशुओं को चारे की हुई किल्लत

विजय कुमार साहा

टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र के लाखों की आबादी बाढ़ से प्रभावित है, नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण हिमालय से निकलने वाली नदियों के जल स्तर में काफी वृद्धि हुई है। नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों नेपाल से आने वाली नदियों में बाढ़ आने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गई है।

टेढागाछ प्रखंड में नेपाल से आने वाली रेतुआ नदी,कॉल नदी,गोरिया नदी,कनकई नदी में जल स्तर के वृद्धि होने से टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र के लाखों की आबादी बाढ़ से प्रभावित दर्जनों पंचायत के गांवों एवं घरों में घुसा बाढ़ का पानी लोग अपने घर द्वार छोड़कर ऊंचे स्थानों पर जाने को मजबूर है लोगों को गांव के सड़क पर बाढ़ के पानी की तेज धारा बहने के कारण आवागमन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ।

बताते चलें कि पशुओं के लिए चारा लाने की सारी रास्ते बंद हो चुकी है। प्रखंड क्षेत्र के सभी नदियों की पानी फेंकने से स्थिति भयावह हो गई है, जबकि सभी मुख्य सड़कें ध्वस्त हो गई है बताते चलें कि गांव में घुसे बाढ़ के पानी को लेकर दर्जनों परिवारों ने इन समस्याओं को अपने आगोश में ले लिया है।

अपने घरों को छोड़कर लोग सरकारी भवनों की ओर रुक कर रहे हैं बताते चलें कि चिल्हनियाँ पंचायत के वार्ड नंबर 9 के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि योगी सहनी का घर बाढ़ का पानी घुस जाने से घर छोड़कर उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्कूल में रहने को मजबूर है सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा बाढ़ की बढ़ती पानी को लेकर लोगों से ऐतिहात बरतने को कहा जा रहा है। अगर सरकारी स्तर पर बाढ़ पूर्व भी इस समस्या का किसी प्रकार कि स्थाई समाधान की गई होती तो यह समस्या नहीं फैलती। वही पंचायत समिति सदस्या श्रीमति सीता देवी ने कहा कि सरकार एवं प्रशासन से राहत एवं बचाव कार्य चलाने की मांग की है।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज : टेढ़ागाछ प्रखण्ड के दर्जनों पंचायत में घुसा बाढ़ का पानी । प्रशासन से लोगो ने लगाई मदद की गुहार

error: Content is protected !!