ट्रक की चपेट में आने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

किशनगंज के बहादुरगंज में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत के बाद नाराज ग्रामीणों ने बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और जोरदार प्रदर्शन किया है।बता दे की बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग पर लोहागारा हाट के समीप गुरुवार की सुबह करीब सात बजे बालू लदी ट्रक की चपेट में आने से एक युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज हेतु पूर्णिया ले जाया गया।जहां मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई।

वहीं युवक की मौत की खबर मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और कारवाई की मांग करने लगे ।मृतक युवक की पहचान अजमल आलम 24 वर्ष पिता एहशान आलम सिंघिया लोहागारा निवासी के रूप में हुई है।सड़क जाम की सूचना पर बीडीओ बहादुरगंज डॉ राकेश गुप्ता एवम थानाध्यक्ष संजय कुमार अपने दल बल के साथ लोहागारा हाट पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया जिससे
घण्टो बाद पुनः यातायात बहाल हुई इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई।वही पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेज कर अग्रतर कार्यवाही में जुट गई है।

[the_ad id="71031"]

ट्रक की चपेट में आने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

error: Content is protected !!