किशनगंज /संवाददाता
जिले में बाधित आपूर्ति की समस्या के समाधान और ठाकुरगंज में पावर सब स्टेशन के जल्द निर्माण को लेकर आज ठाकुरगंज से आरजेडी विधायक सऊद आलम ने बिहार के ऊर्जा मंत्री श्री विजेंद्र प्रसाद यादव एवं ऊर्जा सचिव सह प्रबंध निदेशक श्री संजीव हंस से मुलाकात कर उन्हें समस्याओं से अवगत करवाया है। श्री आलम ने बताया की ठाकुरगंज क्षेत्र में लगातार अनियमित विद्युत आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान है और अब उपभोक्ताओं का सब्र भी जवाब दे रहा है ।इसलिए ऊर्जा मंत्री और प्रबंध निदेशक को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की गई है ।

श्री आलम ने कहा की ठाकुरगंज में पावरग्रिड का निर्माण कभी भूमि अधिग्रहण तो कभी संवेदक के फरार होने से रुका हुआ है ।वर्तमान समय में समस्याओं का निराकरण करते हुए जल्द पावर सब स्टेशन निर्माण की मांग उनके द्वारा की गई। जिसपर दस दिनों के अंदर निविदा निकालकर तीन महीने के अंदर कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन उन्हें दिया गया है। इस दौरान विधायक के साथ मनोवर रिजवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

