मजदूर को मजदूरी के साथ-साथ समाज में मिले उचित सम्मान -ईं निराला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत


मजदूर दिवस सप्ताह के अवसर पर कोरिया पट्टी पंचायत भवन में समारोह आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता कोरिया पट्टी पूरब के मुखिया कॉमरेड राजेश यादव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय युवा महासंघ के अध्यक्ष इंजीनियर एलके निराला उपस्थित रहे। राजेश यादव ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा आज मजदूर दिवस है मजदूरों में स्वाभिमान जगाने के लिए प्रयास करना होगा पूंजीपति और सामंतवादी लोग मजदूरों का शोषण और दमन करता आया है उनके खिलाफ मजदूरों को एक होने की जरूरत है हमें जीने के लिए सीखना होगा मजदूर दिवस अमेरिका में सर्वप्रथम 1 मई 18 से 86 ईसवी को पूंजी पतियों के खिलाफ मजदूरों की एक बैठक से शुरू हुई थी और आज दुनिया के तमाम देशों में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है।

राष्ट्रीय युवा महासंघ के अध्यक्ष इंजीनियर एलके निराला ने सभा को संबोधित करते हुए कहा मजदूर की महत्वपूर्ण भूमिका है देश के विकास और तरक्की में बिना मजदूर के देश के विकास और तरक्की मुमकिन नहीं है विकास और तरक्की में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता चाहे शहर बसाने की बात हो घर बनाने की बात अन्न पैदा करने की बात हो रिक्शा ठेला चलाने के बात हो काम मजदूर मनोयोग पूर्वक करते हैं लेकिन आज तक उनको समाज में उचित सम्मान नहीं मिल सका सामंतवादी पूंजीवादी लोग मजदूरों को हमेशा है दृष्टि से देखा है आज का दिन दुनिया के मजदूरों के लिए एक होने का संदेश देता है इंजीनियर निराला ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा मजदूरों के लिए के लिए बाबा साहब ने भी भारत में बहुत सारे आंदोलन किए।इस दिन, अमेरिका में एक पुलिस बल ने गोलियां चलाईं, जिसमें कम से कम दो हड़ताली कर्मचारी मारे गए, जो 16 घंटे के कार्यदिवस के बजाय 8 घंटे के कार्यदिवस की मांग कर रहे थे।


संबोधित करते हुए राष्ट्रीय युवा महासंघ के मार्गदर्शक दिलीप यादव ने कहा किसान मजदूरों की आवाज को देश में दवाई जा रही है हम लोग किसान मजदूरों को सम्मान के साथ-साथ स्वाभिमान समाज से जुड़ना चाहते हैं इस दिशा में हम लोग काम कर रहे हैं ताकि एक मजदूर के बच्चा भी शिक्षा लेकर देश की तरक्की में अपना हाथ बढ़ा सकें।


गुड़िया फतेहपुर के सरपंच संतोष मंडल ने कहा मजदूरों में यदि एकता हो जाए तो कोई भी सरकार मजदूर के आगे घुटने टेकने के लिए विवश हो जाएगी इसलिए हम लोगों को सबसे पहले एक होना होगा और एक होकर संघर्ष करना होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नंदकिशोर यादव नागेश्वर मिथिलेश कुमार, रेखा देवी, रामजी मुखिया, मनोज साह, हेमनाथ मंडल, कुमार सुमन आदि उपस्थित थे।

[the_ad id="71031"]

मजदूर को मजदूरी के साथ-साथ समाज में मिले उचित सम्मान -ईं निराला

error: Content is protected !!