छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत
छातापुर मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को मुस्लिम समुदायों का पर्व ईद उल फितर उमंग व उत्साह के साथ मनाया गया। शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में इस्लाम धर्मावलंबियों ने ईद पर्व मनाया और एक दूसरे को मुबारकबाद दी। पर्व के मौके पर समुदाय के लोग सुवह सवेरे पाक साफ होने के बाद नये वस्त्र धारण कर समीप के ईदगाह स्थल पर पहूंचे। जहां सामुहिक रूप से नमाज अदा कर देश व समाज के लिए अमन चैन की दुआ मांगी। छातापुर मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या छः स्थित इदगाह पर मुखिया पति मकशुद मसन, पंसस मो. नुरूद्दीन व मो. साबिर, मो. नवीन, मो.असगर, मो. हारूण, मो. समद, मो. इजहार, मो. पिंकू आदि ने नमाज व दूआ के बाद ईद की मुबारकबाद दी।

प्रखंड के विभिन्न इदगाहों पर सैकडों की संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अदा की और परिवार, समाज व देश में अमन चैन की दुआ मांगी। इस दौरान ईदगाहों पर मेले सा नजारा बना था और रंग विरंगे वस्त्र धारण किये बच्चों की भीड़ से रौनक बनी हुई थी। पर्व के मौके पर गरीब हो या अमीर सभी के घरों में परिवार जन लजीज व्ययंजनों का लुत्फ उठाने में व्यस्त रहे, हिंदू समुदाय के लोगों ने भी मुस्लिम भाईयों के घर जाकर सेवई सहित व्यंजनों का आनंद लिया और मेहमानवाजी की। ईद पर्व के दिन विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासनिक स्तर से व्यापक तैयारी की गई थी। त्रिवेणीगंज डीएसपी गणपति ठाकुर खुद से बिभिन्न ईदगाहों पर पहुंचकर जायजा लेते देखे गए। ईदगाह सहित कई स्थानों पर पुलिस बलों को तैनात किया गया था। पर्व के दौरान कहीं से भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सुचना नहीं मिली।

इस अवसर पर समुदायों के बीच एक दुसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला चलता रहा। सोशल मिडिया पर भी पुरे दिन ईद मुबारक का संदेश भेजने का दौर जारी था। जामा मस्जिद मरकज छातापुर के इमाम मो. मुबारक मोजाहिर ने कहा कि ईद की नमाज लोगों को जोड़ने तथा अपने मुल्क में सौहार्द कायम रखने के लिए है। नमाज के बाद दुआ की गई और लोगों को अमन चैन व शांति का पैगाम दिया गया। कहा हमसब मिल जुलकर रहें और किसी के बहकावें में नहीं आयें, देश की तरक्की के लिए सभी समुदायों के लोग एकजुट होकर चलें। एक दुसरे के बीच खुशियां बाटें और समाज में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखें ईद पर्व यही संदेश देती है।