कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर जिले से एक घटना सामने आ रही है जहां जिले के अधौरा प्रखंड से सोनभद्र के पन्नूगंज में बारात करने गए युवक का कुएं से शव बरामद हुआ है। इस घटना ने सभी लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिरकार बारात में गए युवक का शव कुएं से कैसे बरामद हुआ। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बारात में आर्केस्ट्रा नाच गई हुई थी जिसमें बात को लेकर घराती और बराती के बीच विवाद हुआ था जिसमें 4 लोग घायल भी हुए थे । वही एक युवक का शव उसी गांव के कुएं से बरामद हुआ है।
इससे जहां परिजनों के द्वारा यह आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या करके उसके शव को कुएं में फेंक दिया गया। इस घटना की जैसे ही जानकारी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री को मिली तो वे मौके पर पहुंचकर वहां के एसपी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों से बात करके मामले की जांच करने की बात कही। हालाकी उत्तर प्रदेश पुलिस इस मामले को लेकर यह स्पष्ट बयान दे रही थी कि युवक अचानक कुएं में गिर गया है जिससे उसकी मृत्यु हुई है ।लेकिन मंत्री के पहल के बाद पुलिस एक्शन में आई और इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।।
पूछे जाने पर बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जमा खान ने बताया कि सोमवार को मेरे आवास पर जनता दरबार लगा हुआ था। तभी इस बात की जानकारी मिली कि मेरे विधानसभा क्षेत्र चैनपुर के अधौरा थाना पंचायत सीकरी गांव से बारात यूपी के जिला सोनभद्र थाना पन्नूगंज में गई हुई थी। उस शादी में सरोज कुमार जिसकी हत्या हुई है वह भी बरात में गया हुआ था। शादी में बरातियों के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा भी गया हुआ था। इसी दौरान कुछ लोगों के बीच तू-तू मैं-मैं हुआ लेकिन किस परिस्थिति में हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया यह गंभीर सवाल है। मैंने अपने स्तर से यूपी पुलिस के शीर्ष अधिकारियों से इस सवाल पर वहां खुद जाकर बातचीत किया है। गंभीरता से लेते हुए यूपी पुलिस ने फिलहाल 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ताकि हत्या में शामिल लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। हालांकि की जब इस बारे में तहकीकात किया तो पता चला कि अधौरा थाना के सिकरी से यूपी के थाना पन्नूगंज थाना अंतर्गत पचोखर बरात गई हुई थी।
आर्केस्ट्रा के दौरान घराती और बाराती के बीच किसी मसले को लेकर विवाद पैदा हो गया। इसी दौरान दोनों पक्ष से झड़प में अधौरा के सीकरी गांव निवासी सरोज कुमार की हत्या कर दी गई। इस झड़प में 4 लोग घायल हो गए जिसमें गिरधारी राम रामराज बैठा संतोष शाह और अजय कुमार शामिल हैं। लेकिन सवाल उठता है कि सरोज कुमार की हत्या कर आखिर शव को कुएं में क्यों फेंका गया। हालांकि पूछे जाने पर पन्नूगंज थाने के थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिवार के तरफ से लिखित तहरीर दी गई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वैसे कैमूर पुलिस को सरोज कुमार के आपराधिक रिकार्ड के बारे मे पुरी जानकरी इक्ट्ठा करनी होगी।

