कैमूर/भभुआ ब्रजेश दुबे):
कैमूर जिले के पुलिस केंद्र भभुआ में पुलिस परेड का आयोजन किया गया । जिसका नेतृत्व श्याम बिहारी राय परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र भभुआ के द्वारा किया गया । बता दें कि वित्तीय वर्ष 2022 -23 मे 1 अप्रैल को पुलिस परेड का आयोजन किया गया । नियमानुसार प्रत्येक माह में दो बार पुलिस परेड का आयोजन किया जाना चाहिए जिससे पुलिस पदाधिकारियों में अनुशासन एवं फिटनेस बना रहे।
वही परेड के बाद भभुआ शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला गया ।जिससे लोगों का प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़े एवं विधि व्यवस्था बनी रहे। इस परेड में चार प्लाटून जिसमें 3 पुरुष प्लाटून एवं एक महिला प्लाटून ने भाग लिया प्लाटून कमांडर के रूप में तीन हवलदार एवं एक प्रा.अ. नि. मौजूद थे ।
इस परेड में 04 पुलिस अवर निरीक्षक, 04 सहायक अवर निरीक्षक, 06 हवलदार एवं 82 सिपाही शामिल थे । इसके अलावा पुलिस अधीक्षक कैमूर राकेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक साकेत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ सुनीता कुमारी, थानाध्यक्ष भभुआ रामानंद मंडल सहित काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया।