किशनगंज /इरफान
जिले में बाल मजदूर व बाल तस्करी पर कार्य कर रहे विहान संस्था द्वारा एक दिवसीय समन्वयक बैठक महिला हेल्पलाइन के सभागार में आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी कवि प्रिया कि अध्यता में आयोजित हुई। डीपीओ कवि प्रिया ने बैठक के दौरान बताया कि विहान संस्था विगत 1 वर्षों में ना सिर्फ इस क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है बल्कि इस क्षेत्र में काम करने वाले संस्थाओं और विभागों के बीच अच्छी समन्वय स्थापित भी किया है।
इस मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रवि शंकर तिवारी ने देखभाल और संरक्षण वाले बच्चे की चर्चा करते हुए जिला बाल संरक्षण इकाई के रोल और जिम्मेदारी को साथ ही बाल कल्याण समिति के कार्य के बारे में विस्तार से चर्चा किया। आगे उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के बच्चों के लिए कई तरह के योजनाएं संचालित है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को संचालित व सहयोग हेतु कई जिम्मेदारियां भी दी गई।
तथा विहान संस्था के कार्य से प्रशन्न होकर बाल श्रम और विमुक्त बच्चों के ऊपर संस्था द्वारा किए गए कार्य की सराहना की। आगे उन्होंने विहान संस्था को दिशानिर्देश देते हुए बाल मजदूर, बाल विवाह, और बाल व्यपार होने वाले घटनाओ पर पैनी नजर रखने का आदेश दिया। उन्होंने बताया कि ऐसे मामले आने पर इसे संबंधित विभाग के साथ लिंकेज कर एवं उपलब्ध संसाधनों से जोड़ने की बात कही। किशोर न्याय परिषद के सदस्य दीपक कुमार वर्मा द्वारा विधि विवादित बच्चे की पूरी प्रक्रिया को साझा किया। संस्था के विधिक सलाहकार अधिवक्ता पंकज कुमार झा ने उपस्थित सभी लोगों को किशोर न्याय अधिनियम की जानकारी दिया तथा जब भी कानूनी आवश्यकता लगे हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। विहान संस्था के जिला परियोजना प्रमुख प्रकाश कुमार द्वारा संस्था के उद्देश्य पर प्रकास डालते हुए एक वर्ष के काम की समीक्षा करते हुए विगत वर्ष के कार्यों का अवलोकन किया गया। तथा इस माह और आने वाले नए वर्ष में इससे ओर बेहतर कार्य करने का निर्णय लिया। चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक पंकज कुमार झा ने बताया कि बच्चा देश का नीव है और इसलिए हर जरूरतमन्द बच्चों को मदद करना हमारा पहला प्राथमिकता है।
बैठक में मुख्य रूप से कवि प्रिया जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रवि शंकर तिवारी, सीपीओ रंजन कुमार, चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक पंकज कुमार झा, विहान संस्था के जिला परियोजना प्रमुख प्रकाश कुमार, रणधीर कुमार, मुजाहिद आलम, महिला हेल्पलाइन से शशि शर्मा, तटवासी समाज न्यास के जिला समन्वयक बिपिन बिहारी, वीफ़ॉरयू से वकार अंजुम, बालिका गृह से पूजा कुमारी, बाल गृह से विक्टर कुमार, आजाद इंडिया फाउंडेशन से मोo शाहजहां, विज्ञान कांग्रेस से रंजीत कुमार, हबीब वेलफेयर ट्रस्ट से शमस अहमद, चाइल्डलाइन कोचाधामन के टीम लीडर अर्जुन कुमार बोसाक, ठाकुरगंज के टीम लीडर परिमल कुमार सिंह, सहित बच्चों के क्षेत्र में कार्य कर रहे कई संस्थाएं मौजूद थे।