किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खनियाबाद पंचायत स्थित जिरियाभिट्टा गांव में भव्य कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ श्री श्री 108 शिव नाम संकीर्तन समारोह, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ भाग लिया। कलश शोभायात्रा के साथ 48 घंटे का अखंड शिव नाम संकीर्तन समारोह का आयोजन किया गया है।

समारोह आरंभ होने से पूर्व क्षेत्र की 108 महिलाओं ने अपने माथे पर कलश लेकर कनकई नदी से जल भरकर संकीर्तन समारोह स्थल तक पहुंचे, संकीर्तन समारोह में बिहार, बंगाल सहित पड़ोसी देश नेपाल के कीर्तन मंडली भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। संकीर्तन समारोह के सफल आयोजन को लेकर समिति बनाई गई है ।
lजो भोजनालय से लेकर तमाम व्यवस्था की देखभाल करेगी।इस पावन अवसर पर महिलाओं और युवाओं की अप्रत्याशित भिड़ उमड़ी रही। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ हवन के बीच लोगों को खूब रास आया । लोगों ने इस भव्य कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की।
Post Views: 155