कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे),:
कनीराम धर्मशाला में ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज ने पसमांदा समाज के नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी शमी अख्तर और संचालन मुख्तार अंसारी ने किया। मुख्य अतिथि मोहम्मद नसरुल्ला ने कहा कि सदियों से पिछड़ा समाज हशिए पर था।आज समाज में मुखिया, बीडीसी,सरपंच तथा वार्ड बनने लगे हैं। यह पसमांदा आंदोलन का परिणाम है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुख्तार अंसारी ने कहा कि जज्बाती सवालों से हटकर रोजी-रोटी तथा सत्ता में भागीदारी की बात महज करता है।
पसमांदा आंदोलन चलाकर पसमांदा समाज के दबे कुचले मुसलमानों को जागरूक करना तथा उनके हक हकूक की लड़ाई लड़ना इसका मिशन है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए हाजी शमी अख्तर ने कहा कि पसमांदा समाज जब तक दीन हींन दशा में रहेगा देश का विकास संभव नहीं है। देश के विकास में पसमांदा समाज का अहम योगदान रहा है।इस मौके पर पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद ख्वाजा मोइनुद्दीन, जैनुलाब्दीन, इलियास सलमानी, मुख्तार शाह, जावेद अंसारी, उप प्रमुख भभुआ सहित कई मुखिया बीडीसी सरपंच कार्यक्रम में शिरकत किए।



