किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाकपोखर पंचायत स्थित बलुआडांगी में श्री श्री 108 विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को किया गया । जिसमें भव्य विष्णु भगवान की प्रतिमा के साथ राम सीता, भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा और सभी देवी देवताओं की सभी दिशाओं में स्थापित की गई है। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहूंच रहे हैं।यज्ञ कमीटी के अध्यक्ष मुखिया प्रतिनिधि मनोज यादव ने बताया कि 108 घंटे का संकल्प लिया गया है ।

जिसमें दुर दुर से किर्तन मंडली को आमंत्रित किया गया है । जहां साफ सफाई और भोजनालय का उत्तम प्रबंध किया गया है। बताते चलें कि विष्णु महायज्ञ में राम नाम के धुन से पुरा इलाका गुंजायमान हो उठा औरत मर्द बुढ़े बच्चे एक साथ किर्तन में लीन दिखे।वहीं यज्ञ अध्यक्ष वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव, पुर्व मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली मटियारी, पुर्व जिला परिषद शौकत अली शिक्षक बरूण दास, पुर्व प्रखण्ड अध्यक्ष देव मोहन सिंह, पंचायत समिति प्रतिनिधि तौसीफ आलम, हीरा नंद यादव,सरपंच प्रतिनिधि किशोर कुमार जी वार्ड सदस्य, जितेंद्र जी विश्वनाथ मुर्मू, योगेन्द्र जी किशोर कुमार, शंकर मोहन दास, शंकर यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
Post Views: 170