पांचवी में 28466 आठवीं में 29397 छात्र परीक्षा में हुए शामिल
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कोरोना काल के 2 साल बाद जिले के सरकारी स्कूलों में पांचवी और आठवीं की वार्षिक परीक्षा उल्लास पूर्ण वातावरण में आयोजित शुरू हुई। जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन शर्मा ने बताया कि जिले के 1203 प्रारंभिक स्कूलों में वर्ग पांचवी और आठवीं की वार्षिक परीक्षा 7 मार्च से शुरू है यह परीक्षा 10 मार्च तक चलेगी। विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में वर्ष 2020 में उपलब्ध कराए गए प्रश्न पत्र पर ही परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा के बेहतर आयोजन को लेकर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और स्कूल के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है।

गौरतलब हो कि पिछले 2 साल से कोरोना की वजह से सरकारी विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा रहा था।पिछले 2 साल से बच्चों को बिना परीक्षा दिए ही पास कर अगली परीक्षा में प्रमोट किया जा रहा था। वर्ग 5 में 28466 छात्र परीक्षा में शामिल हुए जबकि वर्ग 8 में 29397 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि परीक्षा को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देश से सभी प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को अवगत करा दिया गया है। परीक्षा के बेहतर संचालन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।