किशनगंज :टेढ़ागाछ में समय सीमा के अंदर प्रधानमंत्री आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों पर विभागीय कारवाई शुरू

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढागाछ में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि को लेकर आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बताते चलें कि बीडीओ गन्नौर पासवान ने आवास नहीं बनाने वाले पांच लाभुकों की सूची सीओ अजय चौधरी को सौंपी है। जिसमें इन लाभुकों पर नीलाम पत्र वाद दायर कर उनसे राशि वसूल की जाएगी।

बीडीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत भोरहा पंचायत से तीन लाभार्थि गायत्री देवी पति मयानन्द प्रसाद यादव, जूग्नू कुमार दास पिता उचित लाल दास, फूलों देवी पति भारत कानू वहीं हाटगांव पंचायत से दो लाभुक मुनाजिर पिता हसीब उद्दीन, साजिद पिता इस्लाम उद्दीन पर प्रथम किस्त प्राप्त करने के कई माह बीत जाने के बाद भी मकान निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है।

जिसको लेकर ग्रामीण आवास सहायक द्वारा निरंतर क्षेत्र भ्रमण के दौरान लाभुकों को मकान निर्माण प्रारंभ करने के लिए प्रेरित किया गया, किन्तु लाभुकों द्वारा मकान निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। तत्पश्चात सफेद एवं लाल नोटिस भी निर्गत किया गया, परंतु लाभुकों के द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया। बीडीओ ने कहा कि एक वर्ष बीत जाने के उपरांत भी मकान निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करना इनके द्वारा सरकारी राशि को गबन करने की मंसा को परिलक्षित करता है।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :टेढ़ागाछ में समय सीमा के अंदर प्रधानमंत्री आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों पर विभागीय कारवाई शुरू

error: Content is protected !!