फारबिसगंज :सीओ ने दुर्भावना से ग्रस्त होकर की एकपक्षीय कार्यवाही -नीरज निराला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रामपुर से मिर्जापुर तक अतिक्रमण हटाने की मांग

फारबिसगंज /बिपुल विश्वास

फारबिसगंज प्रखंड के रामपुर ओवरब्रिज से रानीगंज बॉर्डर मिर्जापुर तक अतिक्रमण हटाने की मांग जोड़ पकड़ने लगी है।विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला संयोजकके सः समाजसेवी नीरज निराला ने फारबिसगंज अंचलाधिकारी संजीव कुमार द्वारा बुधवार को सैफगंज व परवाहा में गरीब दुकानदारों पर अतिक्रमण की कार्यवाही को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

उन्होंने कहा कि सीओ संजीव कुमार दुर्भावना से ग्रस्त होकर एकपक्षीय कार्यवाही किया है ।जिसके कारण दर्जनों गरीब परिवार के लोगो के सामने आर्थिक व रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है।जबकि रामपुर ओवरब्रिज से लेकर मिर्जापुर तक सड़क के दोनों तरफ वर्षों से अतिक्रमण है ,जिसके चलते आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है तथा इन अतिक्रमणकारियों के द्वारा सरकारी जमीन को कब्जा कर पक्की दुकान व घर का निर्माण कर दिया गया है ।

प्रशासन के द्वारा वास्तविक अतिक्रमण हटाने के बजाय सिर्फ खानापूर्ति किया जाता है।उन्होंने मांग करते हुए कहा कि रामपुर ओवरब्रिज से लेकर मिर्जापुर तक अविलंब अतिक्रमण मुक्त किया जाए अन्यथा मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामले को ले जाने की बात कही।

[the_ad id="71031"]

फारबिसगंज :सीओ ने दुर्भावना से ग्रस्त होकर की एकपक्षीय कार्यवाही -नीरज निराला

error: Content is protected !!