टीकाकरण महाभियान : 15-17 आयुवर्ग के लोग टीकाकरण पूरा करने के प्रति जागरूक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

  • अब घर में सभी लोग संक्रमण से सुरक्षित : सरिता झा
  • महाअभियान के तीसरे दिन 01:30 बजे तक 04 हजार से अधिक टीकाकरण
  • 28 दिन बाद दूसरा डोज लगाने के लिए टीकाकरण केंद्र पहुंच रहे लाभार्थी

पूर्णिया : कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए लोगों को लगाये जा रहे टीका के लिए लोग बहुत उत्साहित हैं। 15-17 आयुवर्ग के लोगों में इसे लगाने के लिए विशेष रुचि ली जा रही है। टीका लगाने के 28 दिन पूरे होने पर लाभार्थी अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल पर पहुँचकर अपना टीका लगा कर खुद को सुरक्षित कर रहे हैं। 15-17 आयुवर्ग के टीकाकरण को लेकर वयस्क लोग भी बहुत उत्साहित हैं। वे अपने घर के छात्र-छात्राओं को समय पर टीका लगवा रहे हैं। वंचित लाभार्थियों को टीका लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले में चार दिवसीय टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। जिसके तीसरे दिन गुरुवार को टीकाकरण स्थलों पर लोग टीका लगाकर खुद को संक्रमण से सुरक्षित महसूस कर रहे थे।

अब घर में सभी लोग संक्रमण से सुरक्षित : सरिता झा


शहर के टाउन हॉल में अपने 15 वर्षीय बच्ची को टीका की दूसरी डोज लगवाने के बाद सरिता झा ने कहा कि हमारे घर में कुल चार सदस्य हैं। जिसमें सबसे छोटी मेरी बेटी 15 वर्ष की है। आज मैंने उसे कोविड-19 टीका की दूसरी डोज लगवायी। अब हमारे घर के सभी लोग टीकाकृत हो गए और खुद को संक्रमण से सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हम टीका लगाने के बाद भी संक्रमण से सुरक्षा के लिए बाहर निकलते समय पूरी तरह मास्क और सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हैं। मेरी अन्य सभी लोगों से भी अपील है कि समय पर टीका लगाकर अपने और अपने परिवार को संक्रमण से सुरक्षित करें।

महाअभियान के तीसरे दिन 01:30 बजे तक 04 हजार से अधिक टीकाकरण :


कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के तीसरे दिन गुरुवार को भी लोग टीकाकरण के लिए अपने नजदीकी केंद्र पर पहुँचकर उत्साहित रूप से टीका लगवा रहे थे। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विनय मोहन ने बताया कि चार दिवसीय टीकाकरण महाअभियान सुचारू रूप से चल रहा है । टीकाकरण से वंचित लोग टीकाकरण के लिए अपने नजदीकी केंद्र पर पहुँचकर टीका लगा रहे हैं। महाअभियान के लिए जिले में 242 टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। महाअभियान के पहले दिन 09 हजार से अधिक तो दूसरे दिन 08 हजार से अधिक लोगों द्वारा टीका लगाया गया। गुरुवार को टीकाकरण के तीसरे दिन भी दोपहर 01:30 बजे तक 04 हजार से अधिक लोगों द्वारा टीका लगाया गया था। इसके बाद भी सभी केंद्र पर टीकाकरण कार्य सुचारू रूप से जारी था। प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मोहन ने टीकाकरण से वंचित लोगों को महाअभियान में भाग लेकर खुद और अपने परिवार को संक्रमण से सुरक्षित रखने की अपील की है।

28 दिन बाद दूसरा डोज लगाने के लिए टीकाकरण केंद्र पहुंच रहे लाभार्थी :


सिविल सर्जन डॉ. एस के वर्मा ने बताया कि 15-17 आयुवर्ग के सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना सुरक्षा के लिए कोवैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। इसके दोनों डोज टीकाकरण के बीच सिर्फ 28 दिन का अंतर रखा गया है । जबकि 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोवैक्सीन के अलावा कोविशील्ड भी लगायी जा रही ,जिसका दूसरा डोज 84 दिन के अंतराल पर लगाया जाता है। सिर्फ 28 दिन पर दूसरा डोज समय होने पर 15-17 आयुवर्ग के लोग समय पर टीका लगाने पहुंच रहे और समय पर टीका लगाकर खुद को संक्रमण से सुरक्षित कर रहे हैं। बच्चों के परिजन भी इसे लेकर उत्साहित हैं।











[the_ad id="71031"]

टीकाकरण महाभियान : 15-17 आयुवर्ग के लोग टीकाकरण पूरा करने के प्रति जागरूक

error: Content is protected !!