कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव के पास एन एच 2 पर गुरुवार को एक बाइक से शराब लेकर आ रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति अकाश कुमार खरवार पिता गणेश खरवार एवं हनुमान जायसवाल पिता रामनारायण जायसवाल ग्राम पिपरिया थाना मोहनिया जिला कैमूर के बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के द्वारा पुलिस बल के साथ एन एच 2 पर उत्तर प्रदेश से आने वाले वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही एक अपाची मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या BR 45E 3723 को रुकने का इशारा किया गया तो बाइक चालक तेज गति से बाइक को लेकर भागने लगा जिसे पुलिस के द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया। इसके बाद उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास बैग से एक पेटी जिसमें 150ml की 48 पीस 8pm टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया । इसके बाद पुलिस के द्वारा बाइक के साथ दोनों धंधेबाजों को दुर्गावती थाने लाया गया जहां पुलिस पूछताछ करते हुए आगे की कार्यवाही मे जुट गयी है ।
Post Views: 139