फारबिसगंज /बिपुल विश्वास
फारबिसगंज पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय अपराधी प्रदीप कुमार विश्वास को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। विगत 20 जनवरी की रात शिक्षक शंकर कुमार मंडल के अपहरण एवं 20 लाख की फिरौती के मामले में पुलिस को प्रदीप की तलाश थी। गिरफ्तारी के भय से अपराधी पूर्णिया इलाके में अपराधिक घटना को अंजाम दे रहे थे। खास बात यह कि नेपाल के बैंक प्रबंधक के अपहरण व एक करोड़ रुपये की फिरौती मामले में प्रदीप नेपाल जेल में सजा काट चुका है। गिरफ्तार अपराधी का गिरोह भारत-नेपाल सीमा के दोनों ओर अपराधिक घटना को अंजाम देता है। शातिर के पास से पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल 1.9 किलोग्राम गांजा, 12 हजार 580 रुपये नगद, एक चोरी की बाइक सहित बाइक भी तीन नंबर प्लेट भी बरामद किया है। गिरफ्तार शातिर से पूछताछ के दौरान एसडीपीओ राम पुकार सिंह, थानाध्यक्ष एनके यादवेन्दु व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
कहते हैं एसपी अशोक कुमार सिंह :
20 जनवरी की रात शिक्षक का अपहरण फिरौती के लिए किया गया था। पुलिस ने उसी रात ताराबाड़ी खमगड़ा से एक अपराधी को गिरफ्तार किया था। अपहृत शिक्षक को सकुशल बरामद किया था। शातिर प्रदीप की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है। गिरफ्तार शातिर प्रदीप थाना अंतर्गत वार्ड संख्या 11 निवासी जगरनाथ विश्वास का पुत्र है ।फारबिसगंज कॉलेज चौक से पुलिस ने उक्त केस के अभियुक्त प्रदीप कुमार विश्वास को गांजा, हथियार, चोरी के बाइक आदि के साथ गिरफ्तार किया है । प्रदीप नेपाल के एक अपहरण कांड में सात वर्षों तक नेपाल के जेल में सजा काट चुका है। वह माह महीने पूर्व ही जेल से बाहर आया था। प्रदीप के विरूद्ध स्पीडी ट्रायल कराकर सजा दिलवाई जाएगी। सभी पूर्व के जमानत को रद्द कराया जाएगा । यह बहुत शातिर अपराधी था इनकी गिरफ्तारी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है । इनकी गिरफ्तारी से सीमावर्ती क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा। अपहरण जैसे संगीन घटना पर विराम लगेगा । शिक्षक अपहरण मामले में अभी एक गिरफ्तारी शेष है जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा ।
नेपाल जेल में सात वर्षों का सजा काट चुका है प्रदीप:
पुलिस द्वारा गिरफ्तार शातिर अपराधी प्रदीप जिस तरह से विगत 20 जनवरी को अपने ही गांव के शिक्षक का अपहरण कर लिया था और मोटी राशि की फिरौती की मांग की थी। यह घटना उनके लिए कोई नई बतात नहीं थी। इससे पूर्व भी उसने सीमा पार नेपाल में एक बैंक प्रबंधक का अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती मांगी थी । इस मामले में प्रदीप नेपाल पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे और विराट नगर थाना अंतर्गत दर्ज अपहरण व फिरौती मामले में विगत 2013 से न्यायिक हिरासत में सजा काट रहा था। 7 वर्ष सजा काटने के बाद पिछले माह माह पूर्व ही प्रदीप जेल से बाहर आया था और बाहर आने के बाद फिर इनका गिरोह फिर सक्रिय हो गया था। इसी कड़ी में उन्होंने अपने ही गांव के शिक्षक का अपहरण कर 20 लाख की फिरौती की मांग की थी जिसे पुलिस ने असफल कर दिया था।गिरफ्तार शातिर अपराधी प्रदीप कुमार विश्वास का नेटवर्क भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के अलावा अन्य कई जिलों में रहा है। सिर्फ फारबिसगंज थाना अंतर्गत उनके खिलाफ 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं ।
दर्ज मामलों में फारबिसगंज थाना कांड संख्या 405 /2007, फारबिसगंज थाना कांड संख्या 252/ 2009, थाना कांड संख्या 5 23/ 2011 ,थाना कांड संख्या 52/ 2013, थाना कांड संख्या 53/2013, थाना कांड संख्या 54/2013, थाना कांड संख्या 124/12 एवं अन्य शामिल हैं । सभी में चोरी, लूट, अपहरण एवं एनडीपीसी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज है । वे कई मामलों में जमानत पर हैं जबकि कई जमानत के रद्द होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इनके सभी जमानत को रद्द करवाने की बात कही है। एसपी ने शिक्षक अपहरण मामले में अररिया और फारबिसगंज एसडीपीओ पुष्कर कुमार और राम पुकार सिंह की तारीफ की तथा गिरफ्तारी को लेकर पूरी टीम को पुरस्कृत करने की बात कही।
Post Views: 149